राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर स्थित भींवसर प्याऊ के पास टैक्टर की टक्कर से दो मोटर साईकिल सवारों की मौत हो गई। सालासर सड़क मार्ग हुई इस दुर्घटना में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबूलाल पुत्र बलाराम भार्गव निवासी बीदासर ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुजानगढ से सालासर जा रहे थे कि सालासर की ओर से आ रहे टैक्टर के चालक ने गफलत व लापरवाही से टै्रक्टर को चला कर मोटरसाईकिल के टक्कर मारी।
दुर्घटना में मोटरसाईकिल सवार पुखराज पुत्र मनीराम निवासी बीदासर (24) तथा विक्रम पुत्र भंवरलाल भार्गव निवासी खुडी (18) गम्भीर रूप से घायल हो गए । दोनो घायलों को सालासर अस्पताल ले जाया गया, जहां पुखराज ने दम तोड़ दिया। घायल विक्रम की गम्भीरावस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सीकर रैफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान विक्रम की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।