भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री युनूस खां का सुजानगढ़ आगमन पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में जिला मंत्री बुद्धिप्रकाश सोनी, गणेश मण्डावरिया, प्रहलाद जाखड़, भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र लाटा, सुभाष ढ़ाका, गोपाल सोनी, भंवरलाल गिलाण, अब्दूल सबूर बेहलीम, युसुफ गौरी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।