स्थानीय लड़ा कॉम्प्लेक्स स्थित करणी इन्स्टीट्यूट में शुक्रवार को विश्व उपभोक्ता दिवस पर जागो व जगाओ संगोष्ठी आयोजित की गई। उपभोक्ता मार्गदशर्न एवं प्रशिक्षण समिति के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में समिति के अध्यक्ष अशोक लाटा ने समिति की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक रहकर खरीददारी करने से पूर्व वस्तु का मूल्य व उत्पादन अवधि की जानकारी लेने चाहिए।
संगोष्ठी में एडवोकेट कमल गोयतान ने उपभोक्ताओं को कानून की जानकारी देते हुए उपभोक्ताओ को जागरूक रहने पर बल दिया। सुरेन्द्र भार्गव ने कहा कि विश्वास और भय उपभोक्ताओं के शोषण का मुख्य कारण है ऐसी स्थिति में मुक दर्शक बनकर उपभोक्ताओं को शोषण को सहन नही करना चाहिए। इस अवसर पर रूपाराम लालचंद बेदी, सुरेन्द्र भदौरिया, राजेन्द्र पंवार, कमल पारीक, सुभाष शर्मा, रामेश्वर लाल, राजकुमार चोटिया, अमित प्रजापत, निकिता लाटा ने विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया।