स्थानीय सी.एल.पी. कम्प्यूटर कॉलेज परिसर में सुजानगढ़ नागरिक परिषद द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरित की। नागरिक परिषद के मंत्री बी.एल. टाक ने कहा कि महिला के स्वालम्बी बनने पर ही उसका विकास होगा। टाक ने परिषद को सुजानगढ़ के विकास के प्रति क्रियाशील व संकल्पित बताया।
मुख्य अतिथि समाजसेविका सरोज सोनी ने महिला को परिवार की धुरी बताते हुए नागरिक परिषद के प्रयासों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि निट्स की निदेशिका सुजाता आसीवाल ने महिला को शक्ति स्वरूपा बताते हुए अपनी शक्ति को पहचानने का आह्वान किया। परिषद के स्थानीय संयोजक घनश्यामनाथ कच्छावा ने आयोजन की पृष्टभुमि को रेखांकित किया। इस अवसर पर श्रीचन्द पारीक, शंकर सामरिया, ओम तुनवाल, ने भी विचार व्यक्त किये।