छापर मेगाहाइवे तिराहे पर मंगलवार सुबह एक टेन्कर पलटी खा गया। जिससे हजारों लीटर तेल बह गया। बहते हुए तेल आसपास के लोगो ने इकठा कर ले गये। टेन्कर के चालक ने बताया कि मून्दड़ा फोर्ट गुजरात से सनफलोवर तेल का भरा टेन्कर हिमाचल ले जा रहा था कि अचानक छापर तिराहे पर टेन्कर पलट गया। टेन्कर पलटने से चालक के मामूली चोटे आई है।