स्थानीय गांधी बस्ती में श्री बालाजी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा स्वर्ण जयन्ति शहरी रोजगार योजनान्र्तगत बीपीएल परिवारों का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। नगरपालिका के ओ. ए. अखिलेश पारीक द्वारा शुभारम्भ किये गये शिविर में नगरपालिका के सी ओ त्रिलोकचन्द, रामकुमार टेलर, प्रधानाचार्य लालूराम महरिया उपस्थित थे।
संस्था प्रधान हरिप्रसाद हिण्डाला ने बताया कि शिविर में 25 बीपीएल व्यक्तियों को इलेक्ट्रीशियन एवं 25 बीपीएल व्यक्तियों को ट्रैंड फीटर का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।