नगरपालिका की स्वर्ण जयन्ति शहरी रोजगार योजना के तहत गत दिवस को नेहरू ग्राम विकास समिति द्वारा ब्यूटी पार्लर व सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने किया। मेघवाल ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज व राष्ट्र के विकास में सहयोग करें। उन्होने स्वरोजगार पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अनेक योजनाएं चलाई है जिसका लाभ महिलाओं प्रशिक्षण देकर दिया जा रहा है।
पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा ने महिलाओं को सिलाई व ब्यूटी पार्लर कार्य सिखकर आत्म निर्भर बनने की अपील की। त्रिलोकचंद ने स्वर्ण जयन्ति रोजगार योजना की विस्तार से जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष भंवरलाल कच्छावा व मंत्री लालचंद बेदी ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर 3 माह का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली बीपीएल परिवार की 50 बालिकाओं को 1500 रूपये का चैक व एक किट वितरित किया गया। इस अवसर पर लालचंद शर्मा, संजय ओझा, मटरू तिवाड़ी, नाथ प्रभा, राजेन्द्र बेदी, अंजू बेदी, आशा देवी, निलम अरोड़ा, विवेक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।