कस्बे में चोरी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सिद्धी गणेश मन्दिर में चोरी होने के बाद नया बाजार रोड़ पर बगडिय़ा मन्दिर के पास स्थित भंवरलाल जाजोदिया के मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे एवं दो कमरों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
मकान मालिक के कोलकाता से आने पर ही चोरी गये सामान के बारे में पूरी जानकारी मिल पायेगी। मौके पर पुलिस ने पंहूचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
Sujangahr wasi yo ko meri gujaris ki sujangahr ko sudaro