खबरेंसुजानगढ़ पिछले 4 साल से मोहल्ले का यही हाल By Zishaan Bhati - March 24, 2013 सुजानगढ़ के वार्ड न. 39 में मदीना मस्जिद के पास का दृश्य। पिछले 4 साल से मोहल्ले का यही हाल है। बरसात के समय तो इस जगह से निकलना ना मुमकिन हो जाता है। मस्जिद में जाने वालों को भी बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।