सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर सुजलांचल ऐतिहासिक रूप से बंद रहा। सुजला जिला बनाने की मांग के समर्थन में अंचल के सुजानगढ़, जसवन्तगढ़, लाडनूं, छापर, बीदासर कस्बे पूर्ण रूप से बंद रहे। बंद के दौरान लोग चाय-पानी तक तरसे। सुजला जिला बनाने की मांग के समर्थन किये गये बंद को सभी कस्बों में व्यापारियों का अभूतपूर्व सहयोग रहा। सुजानगढ़ में बंद के दौरान सुजला जिला बनाओ समितिके द्वारा गांधी चौक में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा को को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने दलीय राजनीति से ऊपर उठकर एकमत व एकजुट होकर जिले के लिए संघर्ष करने के लिए कृत संकल्पित होने का विश्वास दिलाया। समिति अध्यक्ष गोपाल सोनी ने बताया कि पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, शहर ब्लॉक कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप तोदी, सुभाषचन्द्र बेदी, नरसाराम फलवाडिय़ा, सुजानगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री प्रेमप्रकाश तुनवाल, व्यापार मण्डल के महामंत्री जितेन्द्र मिरणका, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के ओमप्रकाश लाहोटी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष हनीफ भाटी, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, रेलवे स्टेशन व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुभाष जोशी, अणुव्रत समिति के मंत्री रतन भारतीय, विप्र फाउण्डेशन के शैलेन्द्र लाटा, श्रीकान्त ओझा, सुगनचन्द रूलाणियां, हाजी गुलाम सदीक छींपा, एड. निरंजन सोनी, सत्यनारायण खाखोलिया, चम्पालाल तंवर, सांवरमल अग्रवाल, संतोष बेडिय़ा, नगरपालिका भवन निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश मण्डावरिया ने सम्बोधित किया। सुजलांचल एक्सप्रेस के सम्पादक किशोरदास स्वामी, युवक परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र भार्गव, उद्घोषक शिवकुमार तिवाड़ी, अब्दुल सबूर बेहलीम, मो. इदरीश गौरी, तिलोकचन्द मेघवाल आदि ने जिले की पृष्ठ भुमि पर अपने विचार व्यक्त किये।
समिति के भंवरलाल गिलाण ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम सौंपे जाने वाले ज्ञापन का वाचन किया। राजूसिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया। संचालन मरूदेश संस्थान अध्यक्ष एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया। आम सभा के पश्चात सभी संगठनों के प्रतिनिधि एक साथ तहसील कार्यालय पंहूचकर तहसीलदार मूलचन्द लुणियां को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजन खान, आशीष भरतवाल, सुभाष शर्मा, पवन दादलिका, मुरारी फतेहपुरिया, राजकुमार कोटिया, कुन्दन जोशी, गोविन्द जोश का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वरूण लड़ा, नारायण बैदी, अनिल शर्मा, श्रीराम भामा सहित अनेक जन उपस्थित थे। इसी प्रकार सुजला जिला बनाने की मांग के समर्थन में जसवन्तगढ़ के बाजार भी बंद रहे। जसवन्तगढ़ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष खुमाणीराम प्रजापत के नेतृत्व में हरिश प्रजापत, राधेश्याम गगड़, रामनारायण प्रजापत, मोहित खत्री, महावीरप्रसाद खत्री, नन्दकिशोर बागड़ा, सुरेन्द्र माली, भागीरथ शर्मा, प्रेमसिंह जोधा, महबूब खां, साबिर खिलजी सहित सभी व्यापारियों ने बंद को समर्थन दिया। इसी प्रकार बीदासर व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष सुरेश कन्दोई के नेतृत्व में शिवकुमार टांटिया, जुगलकिशोर मोदी सहित सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सुजला जिला बनाने की मांग को अपना समर्थन दिया। इसी प्रकार सुजला जिला बनाने की मांग के समर्थन में छापर कस्बा पुर्णरूप से बंद रहा।