
तहसील के बाघसरा आथुना ग्राम पचायत परिसर में सरपंच घेवरी देवी गोदारा की अध्यक्षा में बैठक आयोजित की गई । बैठक में सरपंच संघ अध्यक्ष केसराराम गोदारा ने प्रकृति आपदा कोष से किसानो की तेज हवाओ के कारण हुई फसले खराब का किसानो मुआवजा दिया जावे । गोदारा ने बताया कि पिछले दिनो तेज हवाओ के कारण किसानो की खड़ी फसले खराब हुई है जिसमें जीरा,सरसो, गेहू चना शामिल हैं।
बैठक में खराब हुई फसलो के मुआवजे के एक प्रस्ताव लेंकर सरकार को भेजने का निर्णय लिया । बैठक ग्राम सचिव धनश्याम भाटी ,ने सरकार की योजना की जानकारी दी । इस मौके श्रवण राम ,भोलूराम रामदेवी ,प्यारोदेवी,लाली देवी,छाटूराम रामपाल सिहं जेठाराम गोपालमेघवाल सहित पंचगण उपस्थित थे ।
jald se jald sujangarh ko jila banao
aap sab ke sath meri doae h