साढ़े चार लाख में नीलाम हुआ आर.जे. 44 यू.ए.0001

RJ-44

सुजानगढ़ के जिला परिवहन कार्यालय की नई व पहली सिरीज के नम्बरों का आवंटन सोमवार को किया गया। परिवहन अधिकारी के.के. मीणा ने बताया कि आर.जे. 44 यू.ए.0001 का पंजीयन नम्बर झूंझनू जिले की गुढ़ा तहसील की सहारा शिक्षण समिति को चार लाख बावन हजार रूपये में दिया गया। कार्यालय में राजस्व आने की खुशी में समाजसेवी विजयपाल चाहर ने पेड़े बंटवाये। जिला परिवहन अधिकारी राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि एक नम्बर के लिए निलामी बोली एक लाख रूपये से शुरू हुई, जो कि चार लाख बावन हजार रूपये पर समाप्त हुई।

जिला परिवहन कार्यालय से जारी होने वाले एक नम्बर को लेने के लिए छ: जनों ने आवेदन किया था। जिनमें से विजयपाल चाहर, सुरेन्द्र चौधरी, प्रमोद शर्मा, जे.एम. एण्टरप्राइजेज सीकर तथा सहारा शिक्षण संस्थान गुढ़ा के ललित अग्रवाल नम्बर की निलामी के दौरान उपस्थित थे। उपस्थित आवेदकों में सहारा शिक्षण संस्थान गुढ़ा के ललित अग्रवाल ने सर्वाधिक ऊंची बोली चार लाख बावन हजार रूपये की लगाई। निलामी की रकम का भुगतान 31 हजार रूपये के बैंक ड्राफ्ट और चार लाख इक्कीस हजार रूपये की नकदी के साथ किया गया। निलामी प्रक्रिया के दौरान यातायात सलाहकार धर्मेन्द्र कीलका, रविशंकर पुजारी, आरटीओ कमलीराम मीणा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here