महावीर इन्टरनेशनल के सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा ने उतर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक को पत्र लिखकर सालासर बालाजी के चैत्र पुर्णिमा के लक्खी मेले पर विशेष रेलगाड़ी का संचालन करने एवं अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की है।
शिक्षाविद् फलवाडिय़ा ने अपने पत्र में हनुमान जयन्ति पर भरने वाले सालासर बालाजी के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ विशेष रेल सेवा का संचालन करने एवं अतिरिक्त कोच बढ़ाने की मांग की है। फलवाडिय़ा ने लिखा है कि विशेष रेल का संचालन होने से हिसार, सादूलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, भादरा, चूरू सहित पूर्वोत्तर से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। फलवाडिय़ा ने अपने पत्र में रेल बजट में घोषित सालासर धाम एक्सप्रेस ट्रैन को एक अप्रेल से विस्तारित कर शुरू करने की भी मांग की है।