स्थानीय सुप्रभात संस्थान के राजूसिंह भाटी, शिवराज पाराशर, दीपिकादेवी, प्रेमाराम चौधरी, ओमप्रकाश, कालूराम, रणजीत भारी, प्रीति शर्मा, इच्छा पाराशर, शिवराज पाराशर, किशन परिहार ने उपखण्ड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सुजानगढ़ पुलिस थाने के लिए भुमि आवंटित करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि सुजानगढ़ पुलिस थाना वर्तमान में जिस भवन में संचालित है, वह जर्जर है तथा कभी भी गिर सकता है।