मूनलाइट सिनेमा हॉल में आयोजित संगीत संध्या

Musical-night

स्थानीय मूनलाइट सिनेमा हॉल में गत रात्रि को संगीत साधना संस्थान द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत संध्या का शुभारम्भ अजय कुमार रामपुरिया, विजय कुमार, पवन तोदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संगीत संध्या में शंकर माहेश्वरी व जितेन्द्र दाधीच द्वारा राग बणेश्वरी में छोटा ख्याल बलया मोरे तोरे संग की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण वॉयलिन वादक डॉ. विजय शंकर चौबे ने एकल वादन में राग देश में बड़ा ख्याल व छोटा ख्याल सुनाकर श्रोताओं से वाही वाही लूटी। बनारस के शास्त्रीय गायक डॉ. रामगोपाल त्रिपाठी ने चुपके चुपके रात दिन , अबके हम बिछड़े आदि गजल सुनाकर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। त्रिपाठी ने राग भैरवी मे ठुमरी सुनाकर श्रोताओं को आनंद विभोर कर दिया। इस अवसर पर कानपुरी महाराज, एन के चतुर्वेदी, प्रकाश चंद सोनी, सांवरिया बालम, संदी सोनी, मुकेश , विकास, गिरधारी काबरा, प्रकाश तेजस्वी, शिवकुमार शर्मा , हीरालाल दाधीच उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निरंजन सोनी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here