शास्त्री प्याऊ के पास टायर जलाकर रास्ता जाम

Municipal

स्टेशन रोड़ स्थित शास्त्री प्याऊ के पास के व्यापारियों ने नगरपालिका द्वारा बनाये गये नाले का मलबा हटाने की मांग को लेकर टायर जलाकर रास्ता जाम किया। आधे घण्टे तक किए गए जाम से दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन को सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार सुभाष चौधरी, थानाप्रभारी हनुमानसिह मौके पर पहुंचकर आक्रोशित व्यापारियों से वार्ता की।

समझाइस के बाद व्यापारी शांत हुए ओर रास्ता खुलवाया। नायब तहसीदार ने नगरपालिका के ईओ से दूरभाष पर स्थित की जानकारी देने पर शाम तक सड़क पर पड़े मलबे को हटाने के आश्वासन पर व्यापारियों ने रास्ता खुला। इस अवसर विनोद टेलर, वेदप्रकाश प्रजापत, लक्ष्मीनारायण बागड़ा, बीनू बागड़ा, युधीष्टर सांखला, लक्ष्य, ओमप्रकाश जांगीड़, राजकुमार पारीक, भंवरलाल ज्याणी, किसानलाल प्रजापत, अब्दुल मुन्नान, गोपाल बागड़ा सहित अनेक व्यापारी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here