स्थानीय नगरपालिका प्रशासन द्वारा बुधवार को कस्बे के प्रमुख बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया। पालिका के सौ से अधिक सफाई कर्मचारियों, जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर-ट्रालियों के लवाजमे के साथ नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी डा. भगवानसिंह ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया।
नगरपालिका से निकलते ही गांधी चौक, घंटाघर, स्टेशन रोड़, बस स्टैण्ड पर व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया तथा अतिक्रमण के काम में लेने वाले सामान तख्ते आदि जब्त कर ट्रॉलियों में डाले गये, वहीं पत्थर की चौकियों को तोड़क अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण रोधी दस्ते के आने के समाचार से व्यापारी अपने अतिक्रमण को स्वत: ही हटाने लगे थे। अतिक्रमा हटाने के दौरान किसी भी प्रकार के हालात का सामना करने के लिए एएसआई मांगीलाल के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता साथ था। भाजपा पुरूषार्थ प्रकोष्ठ के खुशीराम चान्दरा ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को भेदभाव पूर्ण बताया।