महावीर इन्टरनेशनल की स्थानीय शाखा के तत्वाधान में स्व. रामलाल सोनी की पुण्य स्मृति में उनके सुपौत्र विक्रम सोनी एवं जी फ्रेश के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर में अहमदाबाद के दंत चिकित्सक डा. अरविन्द जांगीड़ ने 125 रोगियों की जांच की। इससे पूर्व संस्था अध्यक्ष विजयकुमार खेतान की अध्यक्षता एवं डा. अरविन्द जांगीड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शिविर के उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि एड. सुल्तान खां चौधरी थे।
माणकचन्द सराफ, प्रहलाद नारायण शर्मा, नारायणप्रसाद बेदी, कपिल माटा ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। भामाशाह विक्रम सोनी का किशन खेतान व जुगलकिशोर शर्मा ने किया। डा. अरविन्द जांगीड़, विक्रम सोनी व मुकुल भाभड़ा को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भंवरलाल शर्मा, धर्मेन्द्र खेतान, मनोज मितल, संजय खेतान, अमित शर्मा, नन्दकिशोर बागड़ा, एड. रजनीकान्त सोनी उपस्थित थे। शिविर में हीरालाल खेतान के सुपुत्र पुरूषोतम खेतान व माणकचन्द खेतान के द्वारा नि:शुल्क दवा वितरित की गई।