महाशिव रात्री के पावन अवसर पर कस्बे के शिव मन्दिरों में रविवार सुबह से ही हर-हर महादेव तथा ओम नम: शिवाय के जयकारों के साथ महिलाओं, पुरूषों ने शिवलिंग एवं शिव परिवार की पूजा-अर्चना कर मनोकामना पूर्ण करने की भोलेनाथ से प्रार्थना की।
कस्बे के दुलियां बास स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर, स्टेशन रोड़ स्थित शिव मन्दिर, ठरड़ा स्थित शिवालय, नाथो तालाब मौहल्ले में स्थित शिव बाड़ी सहित सभी शिव मन्दिरों में सुबह से शिव भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करने के लिए आ रहे थे।