युवकों के हमले से तीन महिलायें घायल

Injured

कस्बे के काली माता मन्दिर के पास होली के रामा-श्यामा के दिन तीन युवकों द्वारा तीन महिलाओं को चोटें पंहूचाने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मांगीलाल पुत्र सेवाराम भाट निवासी वार्ड नं. 18 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि 27 मार्च को उमादेवी, कोमलदेवी तथा किरणदेवी राम-श्यामा के लिए मौहल्ले के घरों में जा रही थी।

तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये पवन सांखला, संदीप पारीक व खुशीराम तेजाब की बोतलें, लाठियां व चाकू लेकर आये तथा उक्त महिलाओं को घायल कर दिया। हल्ला होने पर मौहल्ले के मांगीलाल भाट, चम्पालाल नाई, कमलकिशोर बागड़ा सहित अनेक जनों ने महिलाओं को छुड़ाया। जिस पर युवक मौके से भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here