स्थानीय माण्डेता स्थित स्वामी कानपुरी सेवाश्रम में पं. मोहनचैतन्य शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों द्वारा हवनकुण्ड में आहुतियां देने के साथ ही काशीपुरीश्वर महादेव मन्दिर के स्थापना दिवस एवम् गुरूदेव स्वामी रामपुरी महाराज की पुण्य तिथी पर धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारम्भ हुआ।
स्वामी कानपुरी महाराज एवं लाडनूं के महन्त बजरंग पुरी के सानिध्य में उडवाला के सोहनलाल शर्मा, डीडवाना के भंवरलाल जांगीड़, अमरचन्द बुगालिया, मांगीलाल सिंवल, रामनारायण आदि ने सपत्निक यज्ञ विधान में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाया। यज्ञाचार्य पं. मोहनचैतन्य शास्त्री एवं कैलाशचन्द्र शास्त्री व पं. माणकचन्द दाधीच ने पूर्ण विधिविधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ पूजा सम्पन्न करवाई। कार्यक्रम में उद्योगपति विनोद गोठडिय़ा, दाधीच समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल इनाणियां, श्रीचन्द पारीक, नरसाराम फलवाडिय़ा, बजरंगलाल बोदलिया, मधुसूदन अग्रवाल, मांगीलाल पुरोहित, पूर्व पार्षद टीकमचन्द मण्डा, कमलनयन तोषनीवाल, रजनीश भोजक, घनश्यामनाथ कच्छावा ने यज्ञ में आहूतियां दी।
हवन की पुर्णाहूति आज सोमवार को होगी। श्री काशीपुरीश्वर महादेव चैरिटेबल ट्रस्ट के मंत्री शंकरलाल सामरिया ने बताया कि सोमवार सुबह आयोजित होने वाली धर्मसभा में सुमेरूपीठ काशी के जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती एवं बीकानेर के संवित सोमगिरी महाराज प्रवचन देकर श्रद्धालुाओं को आर्शीवाद प्रदान करेंगे।