चिकित्सक नहीं मिलने की शिकायत

Government-Hospital

स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सक के नहीं मिलने की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कस्बेवासियों द्वारा की गई। संजय प्र्रजापत, वीरेन्द्र शर्मा, धर्मवीर, मनमोहन, रौनक, उम्मेदसिंह, हेमन्त शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित शिकायती पत्र में लिखा है कि 28 मार्च को कुन्दनमल पारीक की तबियत खराब होने पर राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए ले गये। जहां पर कोई भी चिकित्सक व एएनएम एवं जीएनएम उपलब्ध नहीं थे।

कुन्दनमल की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डा. एन.के. प्रधान को फोन करने पर उन्होने सालासर में होने की बात कही। उसके पीएमओ डा. सी.आर. सेठिया को फोन किया तो उन्होने फोन उठाया ही नहीं तथा डा. दिलीप सोनी को फोन किया तो उन्होने आने से इंकार कर दिया। जिसके बाद डा. सकरवाल को फोन करने पर उन्होने आकर कुन्दनमल का इलाज शुरू किया और मरीज की बिगड़ती स्थिति में सुधार आने लगा। संजय प्रजापत ने पत्र में चिकित्सालय की व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here