महावीर इन्टरनेशनल की स्थानीय ईकाई के तत्वाधान में नथमल जानकीलाल खेतान कम्प्यूटर सेन्टर में नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है।
अध्यक्ष विजय कुमार खेतान के अनुसार शिविर में प्रशिक्षक कपिल माटा एवं अमित सैन द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षक कपिल माटा ने बताया कि शिविर में 30 छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा। शिविर का उद्घाटन एड. बसन्ती खेतान ने किया। इस अवसर पर विक्रम सोनी, संजय खेतान, जुगलकिशोर आदि उपस्थित थे।
7049430892
Mo.7049430892