46 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद, आरोपी फरार

English-Wine

वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस ने होली से एक दिन पूर्व मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थानान्र्तगत ग्राम अमरसर की रोही में स्थित डाबलिया जोहड़ से 46 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की, जबकि दोनो आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भाग छूटे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 25 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली की अमरसर की रोही में स्थित डाबलिया जोहड़ में गोरखसिंह पुत्र जयसिंह व मोहनसिंह पुत्र लिच्छूसिंह राजपूत अवैद्य शराब छुपा रहे हैं। सूचना मिलने पर एएसआईबजरंगसिंह ने मौके पर पंहूचकर खींपड़ो के पीछे छिपाई गई चण्डीगढ़ व हिमाचल प्रदेश निर्मित 46 कार्टून कुल 2208 पव्वे अवैद्य अंग्रेजी शराब के बरामद किये। पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here