क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कस्बे में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन कर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास पैसे की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। गत दिवस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किये गये बजट में सुजानगढ़ को दी गई सौगातों की जानकारी देते हुए मेघवाल ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक, गरीब और किसान के विकास के लिए कृत संकल्पित है।
मेघवाल ने होली धोरा के कायमखानी गेस्ट हाऊस में बिजली के लिए पैसे देने की घोषणा करते हुए कहा कि बजट में घोषित करीब पांच सौ करोड़ की लागत की सीवरेज योजना के पूर्ण होने पर कस्बे से गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान हो जायेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उषा बगड़ा, इदरीश गौरी साथ थे।
इस अवसर पर पार्षद भीखमचन्द बोचीवाल व पार्षद पूसाराम मेघवाल भी मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत जुहार खां, सुल्तान खां, लक्ष्मीनारायण सोनी, बजरंग सोनी, मोहनलाल शर्मा, मुश्ताक खां निजामखानी, इकबाल खां, यासीन खां लाडवाण, रविन्द्र सोनी, मांगीलाल राव गुडावड़ी, बशीर खां फौजी, बशीर खां, यासीन खां, बोदू खां, रणजीत खां, मनवर खां, लियाकत खां, नूर मोहम्मद कायमखानी, युनूस खां, सैजू खां, सिकन्दर खां, इनायत खां, बाबू खां हाथीखानी, मोहन खां सहित अनेक गणमान्यजनों ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। संचालन सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के निदेशक मुराद खां ताजनाण ने किया।