जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य घनश्यामनाथ कच्छावा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर हठधर्मिता कर आमजनता को परेशान करने का आरोप लगाया है। कच्छावा ने लिखा है कि विद्युत निगम के अधिकारी व कर्मचारी गरीब व मध्यमवर्गीय विद्युत उपभोक्ता को मार्च के नाम से डरा धमका रहे हैं और विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर रहे हैं। जबकि प्रभावशाली लोगों और क्रेशर उद्योग में लाखों के बकाया होने के बाद भी उनके विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाते हैं। उपभोक्ता की समस्या को विभाग द्वारा नहीं सुने जाने का आरोप लगाते हुए कच्छावा ने विभाग के सहयाक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता व कार्यालय स्टाफ द्वारा सही जवाब नहीं देने की शिकायत की है।