कीटनाशक लगे हाथों से पानी पीने के कारण एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र दुर्गाराम नायक निवासी ढढ़ेरू भामूवान ने रिपोर्र्ट दी कि उसका भाई राकेश उम्र 16 साल खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। राकेश ने बिना हाथ धोये पानी पी लिया, जिससे कीटनाशक उसके पेट में चला गया। जिसके कारण उल्टी-दस्त होने पर उसे रतनगढ़ चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे बीकानेर रैफर कर दिया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।