गंगानगर व जयपुर आज खेलेंगे फाइनल

Cricket-Competition

निकटवर्ती सालासर धाम के बालाजी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय बाबा मोहनदास क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में प्रतिद्वंदी टीमों को पराजित कर गंगानगर एवं एसजेएस पब्लिक स्कूल जयपुर ने फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज शनिवार को गंगानगर एवं एसजेएस पब्लिक स्कूल जयपुर के मध्य खेला जायेगा। शुक्रवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गंगानगर ने नागौर को पांच विकेट से पराजित करते हुए फाइनल का टिकट कटाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नागौर ने 154 रन बनाकर गंगानगर 155 रन का लक्ष्य दिया था।

जिसे गंगानगर ने पांच विकेट बचाते हुए हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार 67 रन बनाने वाले जोबनपीठ को पुरूस्कार वितरण समारोह में अतिथि सुरेन्द्र पारीक व बिहारीलाल शर्मा ने दिया। इसी प्रकार दूसरे सेमीफाइनल मैच में जयपुर की एसजेएस पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाये। जिसके जवाब में बीकानेर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चालीस रन पहले ही घुटने टेक दिये। यशोदानन्दन पुजारी, अशोक पुजारी व मनोज पुजारी ने दो विकेट लेने और 35 रन बनाने वाले अर्पित भाटिया को मैन ऑफ द मैच के पुरूस्कार से नवाजा।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीसीसी अध्यक्ष अशोक पुजारी, हरिशंकर पुजारी, यशोदानन्दन पुजारी, युद्धिष्ठर पुजारी, जयदीप पुजारी, केदारसिंह, प्रदीप पुजारी, आलोक, दीनदयाल ढ़ाका, तरूण पुजारी, अमित राव, प्रकाश ढ़ाका, अनिल पुजारी, मनोज ढ़ाका, सुनील, जीतूसिंह शेखावत, मनोहर पुजारी, तरूण पुजारी, अरूण पुजारी, संजय पुजारी, आलोक पुजारी, दिलीप भाणेज,पवन शर्मा, केदारसिंह, राजचंचल जुटे हुए हैं। प्रतियोगिता का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रतियोगिता के रोमांचक मैचों को देखने के लिए आस-पास के गांवों और कस्बों से अनेक क्रिकेट प्रेमी सालासर के बालाजी स्टेडियम पंहूच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here