स्थानीय नगरपालिका द्वारा एसजेएसआरवाई अन्र्तगत दिये जाने वाले प्रशिक्षण केन्द्रों का पालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा ने शुभारम्भ करते हुए कहा कि टैगोर संस्थान व प्रेरणा संस्थान द्वारा आदर्श कॉलोनी, गांधी बस्ती, नया बास केन्द्रों में गरीब बीपीएल महिलाओं को रेडीमेन्ट गारमेन्ट व ब्यूटी पार्लर के कार्य सिखाकर स्वरोजगारोन्मुखी बनाया जायेगा।
संस्था प्रधान यशोदा माटोलिया ने संस्था का परिचय दिया। इस अवसर पर पालिका के ओ.ए. अखिलेश शर्मा, सीओ त्रिलोकचन्द, लेखाकार धन्नाराम जाट, पार्वती स्वामी, आशा शर्मा, बसन्ती, प्रेमलता, लक्ष्मी, गोमादेवी, नेहा, कुसुम, अनू, शिवानी, सुमन आदि उपस्थित थे। संचालन आशा शर्मा ने किया।