हरिजन बस्ती में आयोजित जनचेतना शिविर

Camp

स्थानीय हरिजन बस्ती स्थित गंगा माई के मंदिर में नगरपालिका द्वारा जनचेतना शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पूर्व शिक्षाविद चिरंजीलाल स्वामी ने राज्य सरकार की विभिन्न योजना की जानकारी देते हुए शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने का आग्रह किया। रामधन फलवाडिय़ा ने नगरपालिका द्वारा चलाये गये शिविर में चिकित्सा के अलावा लोगो को सरकार की योजनाओं के प्रति जागृत करने का आह्वान किया।

इससे पूर्व में चिकित्सा शिविर में डॉ. सुखवीर कस्वां ने 71 रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया। नगरपालिका के ईओ भगवानसिह व पालिकाध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा ने भी शिविर का निरीक्षण किया। शिविर प्रभारी त्रिलोकचंद ने शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रवण कुमार सियोता, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, महबुब व्यापारी सहित मौहल्लेवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here