गत 6 मार्च को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण के दौरान प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा विधानसभा का घेराव करने तथा वकीलों के विधानसभा में प्रवेश को रोकने के प्रयास के दौरान पुलिस-वकीलों की आपसी पथराव एवं लाठी चार्ज के बाद उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जयपुर के कमीश्नर बी.एल. सोनी सहित छ: अधिकारियों को एपीओ करने से आक्रोशित पुलिस कर्मियों के हड़ताल पर जाने तथा मैस का बहिष्कार करने के समर्थन में सुजानगढ़ वृत के सुजानगढ़, छापर, सालासर, साण्डवा थानों तथा अधीनस्थ सभी पुलिस चौकियों में पुलिस के जवानों ने मैस का बहिष्कार कर अपना विरोध जताया।