पटाखे छोड़कर कांग्रेसयिों ने किया खुशी का इजहार

Budget

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य विधानसभा में पेश किये गये बजट में सुजानगढ़ में एडीशनल एसपी कार्यालय खोलने, नगरपालिका को नगरपरिषद स्तर पर क्रमोन्नत करने, बीदासर में उपखण्ड कार्यालय खोलने, सुजानगढ़ बरसाती व गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज की स्वीकृति, तहसील के मालासी, कातर व रणधीसर में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा करने पर कांग्रेसियों ने गांधी चौक में पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया।

पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, जिला प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, बंटी लाखन, गोपाल माली, अजय ढ़ेनवाल, मदन सोनी, विद्याप्रकाश बागरेचा, भंवरलाल मोयल, सोहन लोहमरोड़, नरसाराम फलवाडिय़ा, घनश्यामनाथ कच्छावा, सुरेन्द्र सैनी, नवरत्न भेभराजका, मौजीराम जाखड़ सहित अनेक कांग्रेसियों ने पटाखे छोड़कर व मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here