अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील ईकाई ने राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जनवादी मांगों को लागू करने की मांग की है। सुगनाराम रूलाणियां, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, धर्मपाल गोदारा, पं. भीकमचन्द ओझा, मुमताज खां, बाबूलाल रूलाणियां, अशोक शर्मा, राकेश सारण, रामनारायण रूलाणियां जय माण्डिया, चांद बिसायती, संदीप टाक, मोहन मेघवाल आदि द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में शहीद दिवस पर अवकाश घोषित करने, सभी परिवारों को दो रूपये की दर पर 35 किलो गेंहू प्रति माह उपलब्ध करवाने, वरिष्ठ नागरिकों को महंगाई भत्ता देने, नरेगा शहरों में शुरू करने व दो सौ दिन का रोजगार देने, कृषि भुमि सुधार नीति बनाने, ग्वार के निर्यात से रोक हटाने, फसल बीमा का क्लेम पीडि़त किसानों को देने, ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर कर्मचारियों की भर्ती करने, सीकर-नोखा रेल मार्ग शुरू करने, सुजला जिला बनाने सहित अनेक कार्य करने की मांग की गई है।