स्थानीय पुलिस थाने में एटीएम से रूपये निकालने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहनराम पुत्र सांवलराम जाट निवासी नागौरिया बास लोढ़सर ने रिपोर्ट दी कि 23 फरवरी को वह कस्बे के तिरूपति मन्दिर के सामने स्थित एटीएम से रूपये निकालने गया। एटीएम में कार्ड लगाने के बाद कोड नम्बर लगाने पर एटीएम बंद हो गया।
जिस पर वह बाहर आ गया। इस पूरी प्रक्रिया को बाहर खड़ा एक अनजान व्यक्ति देख रहा था। जो बाद में एटीएम में घुसा और मोहनराम के खाते से बीस हजार रूपये निकाल लिये। बैलेंस चैक करने पर मोहनराम को बीस हजार रूपये निकालने के बारे में जानकारी मिली। मोहनराम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एटीएम से रूपये निकालने का मामला दर्ज करवाया है।