जयपुर में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में बुधवार को अभिभाषक संघ परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। प्रसिद्ध पंडितो द्वारा विधिविधान पूर्वक सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया गया जिसमें अनेक वकीलों ने आहूतियां देकर सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की।
यज्ञ में अध्यक्ष हरिशचन्द्र पारीक, ओमप्रकाश घोटिया ,रामसिंह, सुमेर सिंह, बजरंग सिंह, सुरेश शर्मा , गोर्वधनलाल अशोक पारीक ,श्यामलाल राठी ,भंवरलाल, बनवारीलाल ,महेशशर्मा, कुम्भाराम, रूपसिंह ,सूर्यप्रकाश, नरेश सोनी ,सलीम खंा ,मो मौलानी ,कमल गोयतान सहित अनेक अधिवक्ता ने आहूतियां दी।