सुजला जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर चूरू को पत्र सुजानगढ़ में एडीएम पद सृजित करने की मांग की है। सुजला जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल सोनी, संयोजक नरसाराम फलवाडिय़ा तथा मंत्री भंवरलाल गिलाण ने पत्र में लिखा है कि सुजानगढ़ तहसील में बढ़ते प्रशासनिक दबाव, सुजानगढ़ एवं बीदासर में उपखण्ड अधिकारी होने से बढ़े प्रशासनिक दायरे पर प्रभावी नियन्त्रण एवं सुशासन के लिए ए.डी.एम. की नियुक्ति आवश्यक है।
पत्र में लिखा है कि पांच थाने और चार पुलिस चौकियों में बढ़ते मुकदमे केवल एसडीएम के नियन्त्रण से बाहर है और सालासर बालाजी आने वाले केन्द्रीय व राज्य स्तरीय अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथियों के प्रोटोकॉल निर्वहन के लिए एसडीएम के जाने से राजकार्य के लिए आने वाले लोग परेशान व निराश होकर रह जाते हैं।