निजी बस की टक्कर से भाई की मौत, बहन घायल

accident

सुजानगढ़ – सालासर मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव धां के बस स्टैण्ड पर सुजानगढ़ आने के लिए बस का इंतजार कर रहे दो अबोधभाई-बहन के निजी बस द्वारा टक्कर मारे जाने से जहां भाईकी मौत हो गईहै, वहीं बहन जयपुर में उपचाराधीन है। सुजानगढ़ थाने के एएसआई इलियास खां ने बताया कि श्यामलाल पुत्र लक्ष्मीनारायण नाई निवासी धां ने रिपोर्ट दी कि मेरा भतीजा गौरीशंकर उर्फ राहूल उम्र 13 साल व भतीजी भावना उम्र 7 साल पुत्र/पुत्री स्व. श्रवणकुमार नाई निवासीगण धां सुजानगढ़ जाने के लिए मेरे साथ धां के बस स्टैण्ड पर खड़े थे।

तभी सालासर की ओर से निजी बस नं. आर.जे. 23 पीए 5599 को उसके चालक तेज गति व गफलत तथा लापरवाही से चलाते हुए गौरीशंकर व भावना के टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनो बच्चों को सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रैफर कर दिया। जयपुर जाते समय रास्ते में गौरीशंकर उर्फ राहूल ने दम तोड़ दिया। मृतक का राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि गौरीशंकर व भावना के पिता श्रवण कुमार का करीब चार साल पहले निधन हो गया था तथा एक भाई है, जो मूक-बधिर बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here