सुजानगढ़ से चलने वाली विभिन्न आगार की बसों का संचालन लगातार बंद होने से आम जन को होने वाली परेशानियों के सम्बन्ध में जब गृह राज्य व परिवहन मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल से आस-पास संवाददाता राजकुमार चोटिया ने सवाल किये तो परिवहन मंत्री से कोई जवाब देते नहीं बना और रोड़वेज को घाटे से उबारने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी देते रहे।
आस-पास संवाददाता राजकुमार चोटिया ने गृह राज्य व परिवहन मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल से जब ये पुछा कि सुजानगढ़ से दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद छापर, बीदासर, साण्डवा, नोखा तथा छापर, रतनगढ़ रूट पर शाम साढ़े सात बजे तक रोड़वेज की एक भी बस नहीं है तथा सरदारशहर -भीलवाड़ा, बीकानेर -मकराना, जयपुर-नोखा, दिल्ली- नोखा चलने वाली बसो को बंद करने तथा सुजानगढ़ से सालासर के लिए लोकल बसों के नहीं होने सम्बन्धी सवालों किये गये। परिवहन मंत्री से पुछा गया कि क्या निजी बस ऑपरेटरों को फायदा पंहूचाने के लिए सुजानगढ़ से रोड़वेज बसों का संचालन बंद किया जा रहा है। जिस पर परिवहन मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल से जवाब देते नहीं बना।