कस्बे की सबसे बड़ी पानी की टंकी का छज्जा टूट कर बीती रात गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान धोरा स्थित पानी की टंकी का करीब तीस फुट लम्बा छज्जा शनिवार रात्री को अचानक ही टूट कर गिर गया। छज्जे के गिरने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। टंकी के नजदीक ही हो रही शादी के महिला संगीत में शामिल होकर लौट रही महिलायें छज्जा गिरने से बाल-बाल बची बताई।
पैंतीस लाख से अधिक के बजट से टंकी की मरम्मत का कार्य करीब तीन-चार महीने पहले ही पूरा हुआ है। लाखों की लागत से मरम्मत होने के 6 माह पूर्ण होने से पूर्व ही टंकी के छज्जे का गिरना और ऊपरी हिस्से में दरारों का दिखाई देना इसकी मरम्मत की गुणवता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।
पाण्डव सेना के शेरसिंह भाटी ने बताया कि कुछ ही समय पहले इस टंकी की मरम्मत करवाई गई है और मरम्मत का काम पूरा होने के कुछ ही महीनों में छज्जे का गिरना मरम्मत के कार्य की गुणवता पर सवालिया निशान लगा रहा है। भाटी ने जिला कलेक्टर से टंकी के मरम्मत कार्य की गुणवता की जांच करवाने एवं इसके ऊपरी हिस्से की मरम्मत करवाने की मांग की है।