तब्लीगी जमाअत का जिला स्तरीय दीनी इज्तेमा लाडनूं रोड़ स्थित बैद हॉस्पीटल के पास बिस्मिल्ला कॉलोनी में सम्पन्न हुई। तीन दिवसीय कार्यक्रम में कुरआनो हदीस की रोशनी में दीनी तकरीरों के साथ तब्लीग कार्यक्रम के सफल संचालन की योजनायें बनाई गई।
इज्तेमा के आखिरी दिन आयोजित सामूहिक दुआ के कार्यक्रम में बीस हजार मुस्लिम भाईयों ने शिरकत की। तब्लीगी जमाअत राजस्थान के अमीर मौलाना चिरागुद्दीन के नेतृत्व उपस्थित अकीदतमंदों ने अपने गुनाहों के लिए तौबा करते हुए अल्लाह ताअला से सिराते मुस्तिकीम पर चलाने के लिए तथा दुनिया भर में अमन व भाईचारे की स्थापना के लिए दुआ की। उक्त जानकारी हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने दी।