सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा सुजला जिला बनाने की मांग के समर्थन में आगामी एक मार्च को सुजानगढ़ बंद रखने का आह्वान किया गया है। समिति कार्यालय में नरसाराम फलवाडिय़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रस्तावित बंद को लेकर व्यापारिक संगठनों द्वारा दिये जा रहे समर्थन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समिति अध्यक्ष गोपाल सोनी व उपाध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने बताया कि सुजानगढ़, जसवन्तगढ़, लाडनूं, छापर, बीदासर, सालासर, साण्डवा, निम्बी जोधा के व्यापारिक संगठनों से सम्पर्क कर आगामी एक मार्च को सुजला क्षेत्र बंद रखने की अपील की गई है।
बंद के आह्वान को सफल बनाने में व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी, मंत्री जितेन्द्र मिरणका, किराणा मर्चेन्ट एसोशियसन अध्यक्ष पवन महेश्वरी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रेमप्रकाश तुनवाल, अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. हरिश चन्द्र पारीक, सुजानगढ़ व्यापार संघ के संजय तुनवाल, राज. ऑटो चालक युनियन अध्यक्ष सत्यनारायण सांखला, रेलवे स्टेशन व्यापार संघ के सुभाष जोशी, संयुक्त व्यापार संघ के अजय चौरडिय़ा, कपड़ा व्यापार मण्डल हनीफ भाटी, फुटवियर साधुराम जगवानी आदि का सहयोग मिल रहा है। समिति प्रवक्ता ने बताया कि बंद के दौरान कस्बे के गांधी चौक में आम सभा की जायेगी।