स्थानीय गांधी चौक स्थित सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति कार्यालय में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथी मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने पंडित जी के आदर्शों को प्रेरणादायी बताते हुए उनको पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर वैद्य भंवरलाल शर्मा, भंवरलाल गिलाण, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, नीलम कुमार गंगवाल, शैलेन्द्र लाटा, गणेश मण्डावरिया, हेमराज माली, महन्त हेमकान्त स्वामी, राजकुमार तंवर, देवेन्द्र, गोविन्द जोशी, यशोदा माटोलिया, राजुसिंह भाटी, श्रीकान्त ओझा, गंगाधर लाखन सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजली दी। श्रद्धांजली सभा के पश्चात सरकारी चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल एवं बिस्कुट वितरित किये गये।