कस्बे के गांधी चौक में स्थित नगरपालिका की दुकानों के दुकानदारों ने अधिशाषी अधिकारी डा. भगवानसिंह को ज्ञापन सौंपकर दुकानों की मरम्मत करवाने की मांग की है।
दुकानदारों ने ज्ञापन में लिखा है कि गांधी चौक में पालिका द्वारा निर्मित 14 दुकाने बाजार की अन्य दुकानों एवं सड़क से नीचे है, जिससे बरसात के दिनों में गांधी चौक में पानी भरने के कारण दुकानों में भी पानी भर जाता है, जिसके कारण व्यापारियों को लाखों रूपये का नुकसान उठाना पड़ता है। व्यापारियों ने लिखा है कि दुकानों की छतों पर आवारा पशुओं के झगडऩे के कारण भी दुकानों को नुकसान होने की सम्भावना बनी रहती है। व्यापारियों ने दुकानों को छ: फुट ऊंची करवाने तथा मरम्मत करवाने की मांग की है।