सिलाई का प्रशिक्षण शुरू

Sewing-Training

कस्बे के वार्ड नं. 15, तेलियान बास में मदरसा के पास स्थानीय महिला जागृति समिति के तत्वाधान में प्रभा खेतान प्रशिक्षण द्वारा संचालित सिलाई की क्लासेज में अंजू बेदी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

समिति अध्यक्ष सज्जन बोकडिय़ा ने बताया कि आगामी एक अप्रेल से सिलाई, मेहन्दी व पैकिंग की क्लास डागा नोहरा में शुरू की जायेगी। शिविर को सफल बनाने में मंत्री सुनीता चोटिया, उपाध्यक्ष विजया रामपुरिया, उपमंत्री सुमन चौरडिय़ा, संरक्षिका धन्नीदेवी लोढ़ा व समिति की समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यायें जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here