रामानन्द महाराज की जयन्ति मनाई

Ramanand-Maharaj

स्वामी समाज के दादा गुरू रामानन्द जी महाराज की जयन्ति लाडनूं रोड़ स्थित रांकावत समाज भवन में अध्यक्ष अशोक कुमार रांकावत की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी समाज के तहसील अध्यक्ष कुन्दनमल स्वामी, किशोरदास स्वामी, पवन रांकावत, वैद्य कल्याण स्वामी, प्रकाश रांकावत, घनश्यामदास स्वामी, पुरूषोतम, रमेश दईवाल, राजकुमार म्हार, गणपतदास स्वामी, प्रभुदयाल बागरेचा, पूसादास सामौता, पूनमचन्द स्वामी, कमल कड़वा, सत्यनारायण भाखड़ा, कानदास पुनियां सहित स्वामी समाज के अनेक गणमान्यजनों ने रामानन्द जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजली दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here