20 व 21 को सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय

Rajasthan-Teachers-Association-Shekhawatस्थानीय पंचायत समिति सभागार में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूदेव गोदारा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला सभा अध्यक्ष अल्ताफ अली ने बताया कि आगामी 20 व 21 फरवरी को दो दिवसीय अखिल राजस्थान कर्मचारी महासंघ तथा अखिल राजस्थान सरकारी कर्मचारी समन्वय समिति के आह्वान पर संघ एवं समिति से जुड़े हुए सभी कार्मिक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

उपशाखा अध्यक्ष शिवपालसिंह ने आगामी 4 मार्च को प्रान्तीय रैली में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। इस अवसर पर पटवार संघ अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, विद्युत मण्डल अध्यक्ष राजूसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में मंत्री शंकरलाल, बीरबल थालौड़, महमूद हसन, उमेश धाभाई, चन्द्रसिंह, सुलीन स्वामी, सांवरमल शर्मा, शुभकरण, इमरान भाटी, विजयकुमार, रामलाल गुलेरिया, असगर अली, अली हसन, अजय सैनी, दीपाराम साण्डेला, सुघेन्द्र जोशी, प्रदीप भार्गव, बाबूलाल सैनी, अमरसिंह, मो. दाऊद काजी, मनोज मितल सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here