कस्बे की हरिजन बस्ती में हल्की बरसात से पानी भर जाने के कारण मोहल्लेवासियों ने मंगलवार को नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि बस्ती में बरसाती पानी भर जाने से राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी प्रकार बरसाती पानी का घरों के आगे ठहराव हो जाने से यहां के वासिंदो का घर से बाहर निकाना मुश्किल हो रहा है। ज्ञापन में अविलंब बस्ती से पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते वक्त गंगाधर लाखन, राजेश सुंगत, सुरेंद्र भार्गव, दीनदयाल सियोता, भंवरलाल सुंगत, शेरसिंह भाटी, धीरज आर्य, सुरेश कुमार, मंगतूराम, बशीर खान फौजी सहित अनेक मोहल्लेवासी उपस्थित थे।