नई रेलों की सौंगात देने पर रेल मंत्री का आभार

Railway-budget

रेल बजट में सुजानगढ़ को नई रेलगाडिय़ों की सौगातें देने पर कस्बे के लोगों ने पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया है। रेल मंत्री पवन बंसल द्वारा प्रस्तुत रेल बजट में जोधुपर गोहाटी वाया दिल्ली, बान्द्रा- हिसार साप्ताहिक तथा दिल्ली- राजगढ़ को सुजानगढ़ तक विस्तारित कर बालाजी एक्सपे्रस के नाम से सौगात दी है।

सुजानगढ़ को नई रेल लाईनों की सौगात देने पर महावीर इन्टरनेशनल सचिव शिक्षाविद् नरसाराम फलवाडिय़ा, सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल सोनी, उपाध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बजरंग सैन, संजय ओझा, सहवृत सदस्य लालचन्द शर्मा, मदन सोनी, राहूल, हेमकान्त स्वामी, नीलम सामरिया, गौतम सामरिया, एनएसयुआई अध्यक्ष मौजीराम जाखड़ ने रेलवे स्टेशन के सामने पटाखे चलाकर खुशी का इजहार करते हुए रेल मंत्री पवन बंसल का आभार व्यक्त किया तथा एक दूसरे को बधाई दी।

इसी प्रकार होली धोरा चौक में मिठाईयां बांटकर इकबाल खां, नूर मोहम्मद कायमखानी, युनूस खां, मुराद खां, बाबू खां, उस्मान खां, सैजू खां, शाहिद खान, सफी खां ने रेल मंत्री पवन बंसल, प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह व युपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने नई रेलों की सौगात मिलने को क्षेत्र की जनता तथा विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल द्वारा लम्बे समय से किये जा रहे प्रयासों का परिणाम बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी। तोदी ने रेलमंत्री पवन बंसल, प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, युपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आभार व्यक्त किया है। नई रेलें चलाने पर नगर अध्यक्ष रामवतार शर्मा, इदरीश गौरी ने भी रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here