स्थानीय रेल सुविधा विस्तार समिति के अध्यक्ष राजूसिंह भाटी ने रेल मंत्री को पत्र प्रेषित कर रेल सेवाओं में विस्तार करने की मांग की है। भाटी ने पत्र में अमृतसर-मेड़ता रोड़ के मध्य सवारी गाड़ी शुरू करने, अमृतसर-द्वारका एक्सप्रेस को प्रतिदिन वाया हिसार, चूरू, सुजानगढ़, जोधपुर चलाने, बान्द्रा – जम्मू तवी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, डेगाना- सादुलपुर के तीन फेरे प्रतिदिन करने, अहमदाबाद-जम्मू गरीब रथ को साप्ताहिक के स्थान पर तीन दिन करने, चण्डीगढ़ से सूरत एक्सप्रेस वाया हिसार, चूरू, सुजानगढ़, डेगाना होकर चलाने की मांग की है। भाटी ने अपने पत्र में सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार करने की भी मांग की है।