वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में एक ग्रामसेवक सहित दो जनों के खिलाफ छेडख़ानी करने व बेईज्जत करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तहसील के गांव गिरवरसर निवासीनी पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि 20 फरवरी को वह अपने खेत से लौट रही थी तब ग्राम पंचायत रेड़ा के ग्राम सेवक किशनाराम तथा भंवरसिंह पुत्र करणीसिंह राजपूत ने रास्ता रोक कर उसके साथ छेडख़ानी बेईज्जती की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।